November 21, 2024

ई.के.वाई.सी. कराने पर ही मिलेगी, पीएम किसान सम्मान की किस्त

किसान पोर्टल या लोक सेवा केंद्रों में 31 मई तक कर सकते हैं ई.के.वाई.सी.

कोरबा 12 मई 2022. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के पंजीकृत सभी किसानों को पीएम किसान पोर्टल में ई.के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले के किसान स्वयं किसान पोर्टल में अपने आधार का सत्यापन कर या अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर 31 मई तक ई.के.वाई.सी. करवा सकते हैं। अब बिना ई.के.वाई.सी. के किसानों को अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। उप संचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही और पात्र किसानों को मिले तथा किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब ई.के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। श्री शुक्ला ने कहा कि जिले के किसान यथाशीघ्र अपने आधार कार्ड का सत्यापन ई.के.वाई.सी. के माध्यम से अपडेट करा ले ताकि समय पर किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि हितग्राहियों को प्रदान की जा सके।
गौरतलब है कि जिले में ई.के.वाई.सी. करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में अब तक 68 हजार 900 से अधिक किसानों द्वारा ई.के.वाई.सी करवाया गया है तथा अन्य किसानों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।

Spread the word