November 22, 2024

ठेकेदार के घर नौकरानी ने की थी चोरी, आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 30 जुलाई। करीब एक महीने पहले ठेकेदार के मकान के बंद रहने वाले कमरे से 10 लाख रुपए के जेवर समेत नगदी रकम की चोरी के मामले में नौकरानी ही आरोपी निकली, जो चोरी करने के बाद यूपी चली गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के मुरारका मार्केट निवासी संजय बगडिय़ा उच्चताप बिजली सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार है। एक महीने पहले वे रिश्तेदार के यहां पूजा में शामिल होने जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तब घर के एक कमरे में रखी आलमारी खोलने पर उसमें रखे सोने-चांदी व हीरे के जेवर कीमती करीब 10 लाख रुपए नहीं थे। उसकी चोरी कर ली गई थी। कुछ नगदी रकम भी पार हो गया था। परिवार ने 17 मई से 28 जून के बीच चोरी होने की जानकारी दी। एसपी संतोष सिंह ने मामले को जल्द सुलझाने का निर्देश दिए थे, जिसके आधार पर एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल करते हुए महिला आरोपी आरती साहू को यूपी से पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने संजय बगडिय़ा के मकान से चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने चोरी किए गए जेवर को लक्ष्मण बन तालाब स्थित किराए के मकान में छिपाकर रखना बताया। उसे कोरबा लाकर पुलिस ने उसके बताए गए जगह से चोरी किए गए पूरे जेवर को बरामद कर लिया, जिसे गिरफ्तार करके कोर्ट पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Spread the word