November 24, 2024

कॉपर वायर चोर पुलिस गिरफ्त में

कोरबा 21 अगस्त। 20 अगस्त 2022 को नागार्जुन इंजीनियरिंग कंट्रक्सन इनईसी कंपनी दीपका के साईड मैनेजर वेन्कटेश्वर यादव पिता सोमलू यादव निवासी डी/9 सांई गुलाब अपार्टमेंट सोमवारी बाजार दीपका जिला कोरबा ने थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि 20 अगस्त 2022 के करीब सुबह 03.10 बजे शिफ्ट इंचार्ज स्मृति रंजन बेल्ट ऑपरेटर मुकेश सिंह एवं तीन सुरक्षा गार्ड दिलीप मिश्रा, भरत, अखिलेश सुरक्षा डियूटी पर थे उसी समय कुछ लोग चोरी करने के नियत से कंपनी अंदर घुसे तब सुरक्षाकर्मी पी-1,क्यू-1,आर-1, ड्राईव हाउस पर पहुचे तो देखे कुछ लोग केबल कॉपर वायर को काटकर ले जा रहे है जिनको डियूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी दौडाकर पडके जिसमें एक व्यक्ति पकडाया व अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं पकडे गये व्यक्ति के कब्जे से 18 मीटर कॉपर वायर कीमती करीबन 40000 रूपये को थाना लाकर पेश किये जिस पर से प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मामले में प्रथम सूचना पत्र अपराध क्रमांक 164/2022 धारा 457,380,34 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की हालात वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भा.पुवसे.अति.पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक,दर्री सुश्री लितेश सिंह, को अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के पकडे आरोपी सागर कुमार दिव्य निवासी सिरकी खुर्द अपने 03 साथियों के साथ मिलकर कॉपर केबल वायर को पूछताछ करने से बताया कि नागार्जुन इंजीनियरिंग कंट्रक्सन इनईसी कंपनी दीपका से काटकर चोरी कर ले जाते समय पकडे जाना तथा अन्य साथियों का मौके से भाग जाने की बात बताने पर मामले में अन्य तीन आरोपियों की नाम जोडी गई है। आरोपी से चोरी गये 18 मीटर कॉपर केबल वायर जप्त किया गया है पूछताछ पर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word