November 27, 2024

बेमेतरा : गौठान समिति की महिलाओं को दिए गए मिनी राइस, दाल व आयल मिल

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्सर्जन की दृष्टि से नित नई योजनाओं को क्रियान्वयन में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गौठान समिति की महिलाओं को रोजगार के नए आयाम प्रदान करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा के माध्यम से जिला खनिज न्यास मद से मिनी राइस मिल, मिनी ऑयल मिल, मिनी दाल मिल आदि प्रदाय किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गौठान समिति की महिलाओं में जिला प्रशासन की इस पहल से हर्ष व्याप्त है। प्राप्त कृषि यंत्रों के उपयोग से गौठान समिति की महिलाएं आत्मनिर्भर तो हो ही रही है साथ ही स्वरोजगार के नए मार्ग भी उनके लिए खुल रहे हैं।

Spread the word