November 22, 2024

जिले के गौठानों में प्रतिदिन कम से कम दो क्विंटल गोबर खरीदी करे सुनिश्चित: कलेक्टर श्री झा

विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के आय, जाति, निवास, पेंशन एवं एफआरए पट्टा बनाना करें सुनिश्चित

बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक में अनुपस्थित एसएडीओ को कारण बताओ नोटिस

कोरबा 13 सितम्बर। कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिले में विकसित किये गये गौठानों में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी बढाने के निर्देश दिये है। उन्होने गौठानों में प्रतिदिन कम से कम दो क्विंटल गोबर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आज आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री झा ने गौठानों में संचालित किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने गोबर खरीदी, वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं आजीविका संवर्धन के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर ने गौठानों में सभी पंजीकृत गोबर विक्रेताओं को सक्रिय करने तथा खुले में गोबर नही खरीदने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने जिले मेें नये स्वीकृत गौठानों में अधोरसंरचना के कार्यो की भी जानकारी ली। निर्माणाधीन गौठानों में सभी निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं पेंशन और वन अधिकार पत्र बनाने के निर्देश दिये। समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री झा ने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण पोड़ीउपरोड़ा के एसएडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शासन के महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के अंतर्गत विकसित किये गये गौठानों की सतत् निगरानी के लिए सप्ताह में पांच गौठानों का भ्रमण सुनिश्चित करें। साथ ही गौठानों मे चल रहे आजीविका गतिविधियों, महिला समूहों के कार्यो, वर्मीकम्पोस्ट निमार्ण का भी निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होने गौठानों के निरीक्षण के संबंध में निरीक्षण पंजी भी संधारित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर श्री झा ने बैठक में किसानों के ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान की भी समीक्षा की। उन्होने ई केवाईसी और आयुष्मान कार्ड के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को इसकी लगातार मानिटर्रिंग करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी शासकीय राशन दुकानों में महीने के 30 तारीख तक राशन भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी दिन राशन दुकानों को खोलने तथा हितग्राहियों को नियमित रूप से राशन वितरण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Spread the word