April 27, 2025

रूपक शर्मा नए सिटी कोतवाली टीआई, सनत सोनवानी बने उरगा थाना प्रभारी

कोरबा 17 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जारी किए गए तबादले के बाद निरीक्षकों ने नए थानों का प्रभार संभालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दूसरे जिले से आए नए निरीक्षक रूपक शर्मा व निरीक्षक सनत सोनवानी ने शुक्रवार को अपना-अपना प्रभार संभाल लिया।

निरीक्षक रूपक शर्मा शहर के नए सिटी कोतवाली टीआई बनाए गए हैं, जो इससे पहले जांजगीर-.चांपा जिले के सक्ती थाना प्रभारी थे। इसी तरह निरीक्षक सनत सोनवानी राजनांदगांव जिले से आए हैं जो पूर्व में कोरबा में सिटी कोतवाली टीआई समेत कई थानों के प्रभारी रह चुके हैं। उन्हें उरगा थाना प्रभारी बनाया गया है।

Spread the word