December 3, 2024

नोनी जोहार कार्यशाला में कोरबा जिले के 5 वालिंटियर्स हुए सम्मानित

कोरबा 14 अक्टूबर 2022। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यशाला में कोरबा जिले के वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान रोको टोको और माहवारी स्वच्छता पर कार्य करने के लिए जिले के प्रतिनिधित्व करने वाले पांच वालेंटियर्स को नोनी जोहार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमे हेमा पाल,सृष्टि तिरु,पलक पटेल,प्रभा बरेठ,एवं पप्पू चंद्रा शामिल है। यह प्रोग्राम यूनिसेफ के द्वारा कराया गया जिसमे पहले दिन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव अथिति के रूप में शामिल हुए।

कोरबा जिले से यूनिसेफ के जिला समन्वयक ऋषभ तिवारी के नेतृत्व में जिले से चैंपियन का चयन कर रायपुर नोनी जोहर कार्यक्रम में जाना हुआ था। यह प्रोग्राम बालिकाओं के सम्मान, शक्ति,एवं आकांक्षाओं को समाज मे बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का रहा। नोनी जोहार कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सभी वॉलिंटियर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में सर्वाधिक योगदान और सहयोग रोको टोको के स्वयंसेवकों से मिला। आम लोगों की जान बचाने उन्होंने हर संभव प्रयास भी किए। इसी तरह टीकाकरण अभियान में भी वेलेंटियर ने व्यापक सकारात्मक भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम ने भी मोहल्ला क्लास जैसे शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों की सराहना की। जिला समन्वयक यूनिसेफ ने बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान काफी सफल रहा है। इसमें जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले वॉलिंटियर्स ने कोरोना जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Spread the word