November 23, 2024

बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव….. सामान्य सभा में थे शामिल

➡️ मेयर, अधिकारी सहित 70 पार्षदों को खतरा

बिलासपुर जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। शनिवार को जिले में 19 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जिसमें नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, डॉक्टर, निजी अस्पताल की नर्स सहित अन्य शामिल हैं।

नगर निगम के सभापति 13 अगस्त को निगम के पहले सामान्य सभा में शामिल हुए थे, जिसमें मेयर, निगम के अधिकारी सहित 70 पार्षद मौजूद थे।

सामान्य सभा के दौरान प्रस्ताव को लेकर हंगामा भी हुआ था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी थी। अब जब निगम के सभापति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, सामान्य सभा में शामिल सभी लोगों की चिंता बढ़ गयी है।

बताया जा रहा है, बीते 4-5 दिनों से सभापति की तबीयत खराब चल रही थी, उन्हें बुखार और सर्दी की शिकायत थी। सामान्य सभा के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटव आया है। अब उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर सैम्पल लिए जा रहे हैं।

Spread the word