December 23, 2024

बैंक में रकम की कमी, देर शाम तक नहीं पहुंचने से किसान हुए परेशान

0 तीन सौ से अधिक किसान रकम लेने शाम 6 बजे भी बैंक के गेट के सामने बैठे रहे
कोरबा (बरपाली)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बरपाली में किसानों को अपने धान की रकम पाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। लीड बैंक कोरबा से भरपूर मात्रा में रुपये की आपूर्ति नहीं कर पाने के कारण प्रतिदिन किसानों के लिए भारी मुश्किलें खड़ी हो रही है। प्रतिदिन देर शाम तक किसानों को कुछ रकम भुगतान किया जा रहा है।
जिले का सबसे बड़ा सहकारी बैंक शाखा बरपाली है। यहां चौदह हजार से अधिक किसानों के खाते हैं। जिले के करतला विकासखंड में सबसे ज्यादा धान उत्पादन किया जाता है, जहां एक ही शाखा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति तब होती है जब करतला, रामपुर, फरसवानी, सुखरीकला, तुमान क्षेत्र के किसान आते हैं। किसान 80 किलोमीटर से अधिक की दूरी जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों से तय कर बरपाली बैंक आते है। गुरुवार को करतला व रामपुर क्षेत्र के लगभग 600 से अधिक किसान रकम निकालने सुबह से ही पहुंच गए थे। दोपहर तक मात्र सवा तीन सौ किसानों को कुछ मात्रा में रकम दिया जा सका। बैंक में रकम खत्म हो जाने के बाद तीन सौ अधिक किसानों को भुगतान के लिए लीड बैंक कोरबा से रुपये की मांग की गई, लेकिन शाम 6 बजे तक रकम नहीं पहुंच पाई थी। किसान बैंक शाखा के बाहर रकम पाने की आस में बड़ी संख्या में बैठे रहे। देरी होने के कारण किसानों व उनके साथ आए लोगों को चिंता सताने लगी कि कब घर सुरक्षित पहुंचेंगे। गौरतलब हो कि इस वर्ष दो बार उठाईगिरी हो चुकी है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। बैंक से लगभग डेढ़ करोड़ का भुगतान शेष है, जबकि उतना भुगतान हो चुका है।

Spread the word