आईपीएस में मासिक न्यूज लेटर द स्पार्कल का चेयरमैन ने किया अनावरण
0 शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की स्वाभाविक प्रतिभा को प्रकट करना : विवेक वर्मा
कोरबा। दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के चेयरमैन विवेक वर्मा एवं प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता सहित विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी सब्यसाची सरकार एवं श्रीमती सोमा सरकार ने संयुक्त रूप से द स्पार्कल मासिक न्यूज लेटर का शुभारंभ एवं अनावरण किया। इस रंगीन एवं आकर्षक मासिक समाचार-पत्र में आज पर्यंत विद्यालय में आयोजित विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं का सचित्र सुंदर समन्वय तथा वर्णन है। इसके अतिरिक्त विद्यालय में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थियों की आकर्षक कलाकृति तथा प्रेरक स्लोगन, कविता एवं लेखों को भी मुद्रित किया गया है। साथ-साथ विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के प्रेरक लेख में विद्यार्थियों को इस न्यूज लेटर द स्पार्कल में पढ़ने को मिलेंगे।
विद्यालय के चेयरमैन विवेक वर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। इससे न सिर्फ विद्यार्थियों में निरंतर क्रिएटिविटी का विकास होगा, बल्कि उनकी लेखन व पठन कौशल का भी विकास होगा। यह विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को अपडेट रखने का बेहतर माध्यम है। हम न्यूज लेटर में विद्यालय में आयोजित प्रत्येक क्रियाओं को संजोकर रख सकते हैं। यह मुद्रित सामग्री बेशक विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी तथा प्रत्येक विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु आगे आना चाहेगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि द स्पार्कल के दूरगामी परिणाम हमें अवश्य देखने को मिलेंगे। हमारी निरंतर कोशिश रहेगी कि हम हमारे विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को पहचान दें। हम निरंतर सीखने और सिखाने पर ही बल देते हैं। विद्यार्थियों को स्वयं की प्रतिभा को दिखाने का भी एक अच्छा अवसर व प्लेटफार्म है। हम इस नई शुरुआत को निरंतर जारी रखेंगे, ताकि हमारे विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें ।