November 22, 2024

सुखरीकला में शालेय वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

0 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, तीजनबाई की भरथरी पंडवानी गीत सहित राउत नाचा की दी गई मनमोहक प्रस्तुति
0 प्रतिभावान छात्राओं सहित प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों का किया गया सम्मान

कोरबा।
ग्राम पंचायत सुखरीकला में शालेय वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदा देवांगन जनपद सदस्य करतला एवं ग्राम सरपंच गुड़िया बाई खेलनराम नागरची रहे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य बीएल चौधरी, व संकुल प्रभारी भागवत जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राधा बाई गोपाल बरेठ उप सरपंच सुखरीकला, घासी राम तांब्रे, तिरथ राम तांब्रे, रामायण साहु, जगदीश प्रसाद साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी बंजारे व्याख्याता व छात्राओं के राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार… के गायन के साथ तथा मां सरस्वती व महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभिक्त गीत, रीमिक्स डांस, सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक सुआ नृत्य, करमा नृत्य, ददरिया, राउत नाचा, सहित अनेक मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कक्षा बारहवीं की छात्रा नीतू यादव ने अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजनबाई के रूप वेषभूषा में भरथरी पंडवानी गीत की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। प्राथमिक शाला के छात्र आदित्य मरकाम ने क्लासिकल संगीत की प्रस्तुति तबला और हारमोनियम में देकर मंत्र मुग्ध कर दिया। विक्की बरेठ व हिमेश राज की बंदर नाचा की प्रस्तुति ने सभी के मन को भाव विभोर कर दिया। इस तरह कुल 30 सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने दी। सभी कार्यक्रम में सरपंच व उप सरपंच सहित ग्रामीण हजारों रुपये नकद पुरस्कार प्रदान करते रहे।

प्रतिभा सम्मान समारोह में सरपंच गुड़िया बाई खेलनराम नागरची ने कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा वर्षा सोनवानी को तीन हजार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्त छाया को एक हजार पांच सौ रुपये तथा कक्षा दसवी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा शारदा केवट को तीन हजार व द्वितीय स्थान प्राप्त रितेश यादव को एक हजार पांच सौ रुपये नकद राशि की भेट उप सरपंच राधा बाई गोपाल बरेठ उपसरपंच ने प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही जगदीश साहू ने कक्षा बारहवी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र वर्षा सानवानी को ग्यारह सौ, कक्षा दसवी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा शारदा केवट को नौ सौ, आठवी व पांचवी की छात्राओं को पांच पांच सौ, राज्य स्तरीय कबड्डी प्लेयर को ग्यारह सौ तथा गरीब निराश्रित जोहनलाल की पत्नी को इलाज हेतु एक हजार रुपये नकद सहायता राशि भेंट की। विशेषर सोनवान की स्मृति में कुसुम सूर्यवंशी ने बारहवीं, दसवीं और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी मेघा यादव, रागिनी मन्नेवार, अंकित साहू, भुवनेश्वरी साहू, नीतू यादव को प्रमाण पत्र प्रदान कर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हाई स्कूल के प्राचार्य बीएल चौधरी, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक सुरेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला शांति नगर के प्रधान पाठक डीआर मन्नेवार, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एलएन मन्नेवार तथा हाई स्कूल के व्याख्याता आरके राठौर को डायरी, पेन, शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन मंचीय उद्बोधन के साथ तथा संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर व तीरथ राम तांब्रे के मार्गदर्शन में मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल, प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य सहित पंचायत के पंचों एवं नवयुवकों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word