November 22, 2024

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के संदीप साहू बने दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष

0 सामाजिकजनों में खुशी का माहौल
कोरबा।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने संदीप साहू को दुबारा राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए जिम्मेदारी प्रदान की है। संदीप वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में तेलघानी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) के रूप में जुलाई 2021 से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर दुबारा मनोनीत होने पर संदीप साहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने दुबारा राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। मैं उनका सादर आभार प्रकट करता हूं एवं उनके विश्वास पर खरा उतरने की भरसक प्रयास करूंगा। साथ ही युवा साथियों से मेरी अपील है कि मुझे पहले भी आप लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा है, आगे भी आप सभी का सहयोग मुझे मिलता रहेगा। हमें एक समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तैलिक समाज को ऊंचाइयों पर ले जाना है। मेरा ये हमेशा प्रयास रहेगा कि मेरे युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में समाज के प्रति अपनी सेवा प्रदान करते रहें।
संदीप साहू को दुबारा युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू ने गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि बड़े ख़ुशी कि बात है कि संदीप साहू को पुन: युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके लिए मै राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर और अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का आभार प्रकट करता हूं। मुझे आशा है कि संदीप साहू पूर्व की भांति अपनी सेवा समाज को देते रहेंगे और युवाओं को अपने साथ लेकर चलेंगे। इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सामाजिकजनों एवं युवा साथियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाए एवं बधाई दी। युवाओं ने कहा कि हम सब के लिए बड़े गौरव एवं हर्ष का विषय है कि संदीप साहू छत्तीसगढ़ राज्य के युवा हृदय सम्राट रहते हुए दुबारा युवा प्रकोष्ठ, साहू समाज का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही हम सबको आशा है कि पूर्व की भांति मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।

Spread the word