November 22, 2024

प्रदूषण व केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर भाकपा 17 अप्रैल को करेगी धरना प्रदर्शन

0 मुड़ापार एटक कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय
कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा की बैठक बुधवार की शाम मुड़ापार एटक कार्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड एम.एल. रजक ने की।
बैठक में जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने पार्टी की ओर से किए गए आंदोलन एवं जिला पार्टी सदस्यता, केंद्र पार्टी द्वारा पुडुचेरी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी प्रदान की। बैठक में कोरबा जिले में प्रदूषण की समस्या, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, संवैधानिक व मौलिक मूल्यों को बचाने पर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ साथी राममूर्ति दुबे के जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है, उसे लेकर कलेक्टर एवं एसपी को तत्काल ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में सर्वसवम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सुभाष चौक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में कामरेड दीपेश मिश्रा, एनके दास, एसके प्रसाद, सुभाष सिंह, केपी डडसेना, सुबोध सागर, राजेश पांडे, ताराचंद कश्यप, मुकेश कुमार, संतोषी बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान, इंद्रानी श्रीवास, राममूर्ति दुबे, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Spread the word