November 22, 2024

परंपरागत तरीके से मनाया गया ईद-उल-फितर

0 मस्जिदों में पहुंचे नमाजी, रोजेदार
0 पहले नमाज अता की फिर गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

कोरबा।
शहर में ईद-उल-फितर का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। नमाजी और रोजेदार सुबह ईदगाहों, मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचे। यहां अमन की नमाज अता की फिर एक दूसरे के गले मिल ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। नमाज और मुबारकबाद देने के बाद किसी ने मस्जिद के बाहर बैठे गरीबों में सेवइयां बांटी तो किसी ने कपड़े दान किए। ईद के मौके पर घर-घर में दावत बुलाई गई थी। शहर का माहौल खुशनुमा हो गया था।

पवित्र रमजान का एक माह पूरा होने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को ईद-उल-फितर (मीठी ईद) पारंपरिक श्रद्धा हर्षोल्लास के साथ मनाई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बच्चों को बड़ों से आशीर्वाद स्वरूप ईदी दी गई। शहर काजी ने बताया कि ईद पर शहर की मस्जिदों और ईदगाहों पर अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अता की गई है। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग गले-शिकवे दूर करने के लिए गले और एक दूसरे को अमन की दुआं के साथ ईद की मुबारकबाद दी। शहर स्थित मस्जि, दरगाह व इबादतगाहों में अलग-अलग समय सुबह 8 से 9 बजे तक नमाज अता की गई। ईद की नमाज मस्जिदों में सुबह 7 बजे से शुरू हुई, लेकिन पुलिस ने आधी रात में ही मस्जिदों और ईदगाहों को अपनी निगरानी में ले लिया था। भोर होते ही पुलिस के मुस्तैद जवान तैनात होकर सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे।

Spread the word