November 22, 2024

राजीव युवा मितान गांव की स्वावलंबी योजना : प्रदीप शर्मा

कोरबा। जिला राजीव युवा मितान की समीक्षा बैठक पंचवटी विश्राम गृह में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उन्होंने विधानसभावार चर्चा कर शासन की महत्वकांक्षी योजना को गांव-गांव तक पहुंचने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि क्लब का संकल्प आदर्श ग्राम की रचना कर गांव को स्वावलंबी बनाना है। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव झा ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित ही कोरबा जिला में राजीव युवा मितान मिल का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर जिला संयोजक श्याम नारायण सोनी ने जिले में क्लब के कार्यों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजीव युवा मितान अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से पूरा करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, अभय तिवारी, युवा मितान प्रभारी सिबलिं मेराज खान, सुधांशु मिश्रा, खुशबु वैष्णव, ब्रह्मा, विकास सिंह, अमित भदौरिया, मान सिंह राठिया, धनेशवरी कंवर, पंकज सोनी, शहजाद आलम, नफीसा बनो, आशुतोष वर्मा, नरेंद्र तिवारी, रवि सोनी, नील गलियार, सुनील अग्रवाल, रमेश दास महंत, सत्यम दास महंत, मो. आबिद अख्तर समेत क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word