November 22, 2024

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में विकासखंड करतला ने किया सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूरा

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य तीव्र गति से जारी है। कोरबा जिले के विकासखंड करतला ने सौ प्रतिशत से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है, जबकि अभी भी तीन दिन बचे हुए हैं। तीस अप्रैल तक सर्वेक्षण का कार्य करना है। अभी और प्रतिशत बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

कोरबा जिले के अंतर्गत विकासखंड करतला सबसे पहले सौ प्रतिशत प्राप्त करने वाला विकासखंड बना है। गुरुवार को जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस नागेश ने बरपाली पहुंच कर सर्वेक्षण टीम के प्रगणकों का कार्य देखा। इस दौरान उन्होंने भरे हुए फार्मो का निरीक्षण भी किया तथा सभी प्रगणकों की पंचायत भवन में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अभी भी कुछ बचे हुए सर्वे घरों को चिन्हांकित कर सर्वेक्षण में लाने को कहा। निरीक्षण के दौरान करारोपण अधिकारी दादू सिंह कंवर, मिश्रा, प्रगणको में संतोष राठौर, एसके ताड़िया, चन्द्राकर, आरएन कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायक प्रगणक धनकुंवर कैवर्त, किरण कुर्रे, सुकृता यादव, पवन कंवर, भृत्य रामनारायण चौहान आदि उपस्थित थे।

Spread the word