October 7, 2024

यार्ड में पुलिस ने मारा छापा, 60 लाख का कबाड़ जब्त

कोरबा। सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित एक यार्ड में छापा मारा। पुलिस ने वहां से कटिंग कर रखे गए करीब 150 टन कबाड़ जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नूर आलम पिता मोहम्मद मुर्तजा (30) के यार्ड में भारी मात्रा में चोरी का कबाड़ होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा। नूर आलम कबाड़ होने के संबंध में आनाकानी करने लगा तो पुलिस ने यार्ड में जांच की। यहां का नजारा देख पुलिस टीम के होश उड़ गए। अंदर भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप मिले जिसमें छोटे बड़े वाहनों के टुकड़े, पाइप, सरिया, प्लेट, वाहनों के चेचिस मिले जो करीब 150 टन कीमत लगभग 60 लाख रुपये के थे। मौके पर कबाड़ कटिंग के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान भी मिले। नूर आलम के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर कबाड़ जब्त कर यार्ड को सील कर दिया गया। मामले में रापी नूर आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने राताखार स्थित एक अन्य कबाड़ी दुकान में भी छापा मारा। यहां से ट्रेलर का चेचिस, टुकड़ा समेत लोहे के पाइप-सरिया वजन लगभग 3 टन व कीमत करीब 1 लाख रुपये का कबाड़ जब्त किया गया। पुलिस को वहां चोरी के वाहनों की कटिंग करके कबाड़ बेचे जाने की सूचना मिली थी। कबाड़ खरीदी-बिक्री संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक राताखार निवासी राजेश कुमार उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Spread the word