November 23, 2024

महिला ने स्वयं के खर्चे से मोहल्ले में कराया पक्की नाली का निर्माण

0 बारिश में होती थी परेशानी, नगर निगम की अनदेखी से परेशान
कोरबा।
दो दिन पूर्व नगर निगम अंतर्गत वार्ड 62 चुनचुनी बस्ती में ग्रामीण अपने खर्चे से तालाब गहरीकरण का कार्य करा रहे थे। अभी इसकी चर्चा थमी नहीं थी कि निगम अंतर्गत वार्ड 56 जेठू दफाई में भी एक महिला के अपने खर्च पर नाली निर्माण कार्य करने की बात सामने आई है।
जेठू दफाई मोहल्ले में लगभग 50 से 60 मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। मोहल्ले वालों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला लक्ष्मीन रात्रे ने मोहल्ले में पानी जमाव की स्थिति को देखते हुए अपने खर्चे से नाली का निर्माण कराया है। लक्ष्मीन रात्रे ने बताया कि उनके एवं मोहल्ले वालों ने क्षेत्र की पार्षद पदमा साहू को कई बार आवेदन निवेदन कर नाली नहीं होने के कारण होने वाली समस्या के बारे में अवगत कराया था। बावजूद उसके पार्षद ने किसी प्रकार का कोई भी ध्यान नहीं दिया। इससे उन्होंने स्वयं के खर्चे पर यह नाली का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि नाली निर्माण में 40 से 50 हजार खर्च हुए हैं, जो लक्ष्मीन रात्रे ने खुद अपने से दिया है। लक्ष्मीन रात्रे ने नाली निर्माण के लिए धन बैंक से लोन लेकर खर्च की है। वहीं वार्ड 56 जेठू दफाई के अन्य महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने नाली के साथ-साथ क्षेत्र में पानी की किल्लत व सामुदायिक भवन के जर्जर हालत की भी बात बताते हुए समस्याएं गिनाई। इस मामले में पार्षद पदमा साहू का कहना है कि उन्होंने कोरबा नगर निगम महापौर को पत्र लिखा हैै। अधोसंरचना मद से नाली का निर्माण किया जाना हैै। आगामी एक दो महीने बाद नाली का निर्माण किया जाएगा। वे लगातार कोरबा नगर निगम में संपर्क बनाए हुए हैं। विभिन्न प्रक्रियाओं में देरी के चलते अब तक नाली निर्माण नहीं हो पाया है। जल्द वार्ड में नाली का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड पार्षद का यह जवाब कितना संतोषजनक है या तो वक्त बताएगा, फिलहाल वार्डवासियों में समस्याओं को लेकर काफी असंतोष है। इस कारण से वे अपने खर्च से वार्ड में नाली का निर्माण करवा रहे हैं।

Spread the word