November 23, 2024

शिक्षकों की पदोन्नति हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण, शीघ्र जारी होगा पदस्थापना आदेश

0 संयुक्त संचालक कार्यालय में 28 अप्रैल से 11 मई तक चली काउंसलिंग
कोरबा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर एस.के. प्रसाद से मुलाकात कर माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग शांतिपूर्ण पूर्ण होने पर पदस्थापना आदेश शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। नियमानुसार संशोधन, कोरबा जिला की परीक्षा परिणाम आदि कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
संयुक्त संचालक प्रसाद ने कहा कि पदस्थापना आदेश का कार्य चल रहा है। अति शीघ्र पदस्थापना आदेश कोरबा जिला सहित संभाग के सभी जिलों को भेजा जाएगा, जहां ब्लॉक वार पदस्थापना आदेश देने की व्यवस्था बनाई जाएगी। पदोन्नत शिक्षकों को जेडी कार्यालय बिलासपुर नहीं बुलाया जाएगा। अन्य विषयों पर शिक्षक हित में ठोस आश्वासन दिया गया है, जिससे शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने जेडी से चर्चा कर बताया कि जेडी कार्यालय में 28 अप्रैल से 11 मई तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चली। इसमें कोरबा जिला सहित बिलासपुर संभाग के मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के लिए 1595 पात्र शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। 1105 शिक्षक पदोन्नति हेतु सहमत हुए। सहायक शिक्षक से शिक्षक की पदोन्नति हेतु 2505 सहायक शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 1977 सहायक शिक्षक पदोन्नति हेतु सहमत हुए। कुल 4100 मेंं 3082 पदोन्नति हेतु अपनी सहमति दी है। शीघ्र पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा एवं आदेश तिथि से 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। उच्च न्यायालय में लंबित याचिका के कारण हिंदी और संस्कृत विषय की पदोन्नति के लिए काउंसलिंग रोक दी गई है।

Spread the word