November 23, 2024

स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका की चयन सूची में पक्षपात की शिकायत

0 सूची रद्द कर चयन समिति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग
कोरबा।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका की चयन सूची में भेदभाव की शिकायत की गई है। सूची रद्द कर चयन समिति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से शिकायत की है।
नगर पालिका दीपका क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिकायत की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में 15 मई को कक्षा पहली से नवमी तक प्रवेश हेतु एपीएल, बिना राशन कार्ड के परिवार को पहले प्राथमिकता देकर उनका बिना लॉटरी के चयन किया गया। उक्त परिवार से रिक्त पद में बीपीएल परिवार को देने के लिए लॉटरी निकाला गया जो कि मूलत: नियम विरुद्ध है। शासन से प्राथमिक शाला के लिए 1 किमी माध्यमिक शाला के लिए 3 किमी और हाई स्कूल के लिए 5 किमी परिधि के छात्रों को प्राथमिकता दे कर प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया गया है, किंतु यहां लेन-देन करके पहले दूर के छात्रों को प्राथमिकता दे कर प्रवेश दिया गया। उसके बाद यदि रिक्त स्थान बचा तो स्थानीय बच्चों को प्रवेश दिया गया। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि है कि प्रवेश सूची को तत्काल निरस्त कर पुन: नये सिरे से पहले महतारी दुलार योजना, बीपीएल वर्ग के बच्चे और अंतिम में यदि सीट रिक्त रहता है तो एपीएल परिवार के बच्चे को प्रवेश दिया जाए।

Spread the word