November 23, 2024

22 मई को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम भूपेश का जनचौपाल, रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

0 पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात
कोरबा।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला एवं श्यांग थाना क्षेत्र में 22 मई को जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस एवं राज्य सशस्त्र बल के जवान चप्पे-चप्पे में तैनात रहेंगे। कांग्रेसियों ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है।
जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला एवं श्यांग थानांतर्गत दो ग्रामों को जो मुख्य मार्ग में स्थित है, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री की सहमति से चिन्हित कर वहां आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को विशेषकर पुरुष-महिलाएं साक्षर एवं युवक-युवतियों को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुलाया गया है। 22 मई सोमवार को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आने वाले लोगों से एक ओर जहां जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनकर तत्काल मौके पर समाधान का रास्ता निकालेंगे, वहीं दूसरी ओर जनता की समस्याओं को हल्के में लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की खैर-खबर भी लेंगे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के उपरोक्त चिन्हित किए गए दो स्थानों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, जिला पंचायत, वन विभाग के अलावा जिला पुलिस प्रशासन ने विभागीय कार्यों को वरीयता देते हुए अपने स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी यह भी मिली है कि मुख्यमंत्री को विशेष सुरक्षा देने के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस बल के अलावा कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्यवधान असामाजिक तत्व न डाल सकें इसके लिए स्थानीय इंटेलीजेंस एवं पुलिस के निजी जासूस भी सक्रिय कर दिए गए हैं। कुछ विघ्न संतोषी तत्वों को पहले से ही पुलिस ने अपने राडार में ले लिया है।

Spread the word