October 6, 2024

महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने निकाला 4 किलो का ट्यूमर

0 पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी विनायक अस्पताल, मरीज को मिला नया जीवन
कोरबा (पाली)।
पाली के मुख्य मार्ग किनारे स्थित सर्वसुविधायुक्त विनायक हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बेहद जटिल सर्जरी कर एक मरीज के पेट से 4 किलो वजनी वाला ट्यूमर निकाला है। पेट मे ट्यूमर होने से अनजान महिला मरीज कई जगहों से उपचार कराकर बेहद परेशान थी, जिसका विनायक अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया है।
पाली मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत सराईपाली की रहने वाली 52 वर्षीय सचिन कुंवर पति दशरथ सिंह पेट के बढ़ते आकार और दर्द की शिकायत लेकर विनायक हॉस्पिटल पहुंची। जांच में मरीज के पेट में बड़ा सा ट्यूमर दिखा, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया। बीते शुक्रवार 26 मई को अस्पताल के सर्जरी विभाग के सर्जन डॉ. ब्रजेश पटेल एवं उनकी टीम (डॉ. जेएस पोर्ते, डॉ. दिलीप यादव) ने जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। लगभग 3 घंटे तक चले ऑपरेशन से 4 किलो वजनी ट्यूमर को महिला मरीज के पेट से सफलतापूर्वक निकाला गया। डॉ. ब्रजेश पटेल ने बताया कि ट्यूमर बहुत ही गंभीर बीमारी है और इसके ऑपरेशन में काफी सावधानी बरतनी होती है। मरीज का ट्यूमर पेट के अंदर मुख्य खून की नलियों के पास था। चूंकि ट्यूमर का आकार बड़ा था, साथ ही यह बेहद संवेदनशील स्थान पर था, इसलिए इसे निकालने में 3 घंटे तक लगातार सर्जरी चलती रही एवं ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया है। मरीज के परिजनों ने सर्जरी करने वाली टीम एवं हॉस्पिटल स्टाफ को सफल ऑपरेशन कर महिला को नया जीवन प्रदान करने को लेकर बधाई दी है।
0 विनायक हॉस्पिटल नित नए कीर्तिमान कर रहा स्थापित
सर्वसुविधा से परिपूर्ण विनायक हॉस्पिटल इलाज के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस हॉस्पिटल के संचालक कुंदन साहू ने बताया कि उपलब्ध सुविधाओं में हर्निया, अपेंडिक्स, नार्मल एवं सीजर डिलीवरी, पेट से संबंधित ऑपरेशन, महिला-पुरुष नसबंदी, शरीर में गांठ, हाइड्रोसिल, पथरी जैसे का सफल इलाज किया जाता है। इसके अतिरिक्त यहां सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, लैब, मेडिकल, एम्बुलेंस, एनआईसीयू, आयुष्मान कार्ड की सुविधा 24 घंटे संचालित रहती है। जनरल एवं प्राइवेट वार्ड से सुसज्जित हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सकों में सर्जन डॉ. ब्रजेश पटेल, डॉ. शुभाशीष महतो एमडी मेडिसिन, डॉ. अर्चना कश्यप स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. जेएस पोर्ते शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. तृप्ति सिंह एमबीबीएस, डॉ. योगेंद्र पहारे एवं डॉ. धर्मेंद्र कुमार एनेस्थिसिया, डॉ. जसपाल सिंह सलूजा स्किन स्पेशलिस्ट, डॉ. अभिनव मिश्रा ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. आदित्य साहू बीएचएमएस, डॉ. राकेश अग्रवाल रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. केके साहू नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जहां जरूरतमंद मरीजों को अब शहरों में जाकर भटकना व महंगा इलाज नहीं कराना पड़ता और न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज का लाभ उन्हें यहां मिल रहा है।

Spread the word