November 22, 2024

पानी आपूर्ति पाइप लाइन चुरा ले गए चोर, एसईसीएल कर्मी 4 दिन से परेशान

कोरबा। चोरों की हरकत से एसईसीएल कर्मचारी व उनका परिवार पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से 4 दिन से परेशान हैं। किसी तरह पानी की व्यवस्था कर प्रभावित परिवार दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं। पीने के पानी की सप्लाई की जाने वाले पाइपलाइन पर चोरों की नजर पड़ गई है। एसईसीएल गेवरा के ऊर्जा नगर कॉलोनी के दो ब्लॉकों में पानी सप्लाई बंद हो गई। इसका कारण चोरों द्वारा पाइप काटकर ले जाना है। सुधार कार्य में हो रही देरी से भी समस्या गहरा गई है।
एसईसीएल गेवरा की पानी टंकी से ऊर्जा नगर की कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछाई गई है। कॉलोनी परिसर की ओवरहेड टंकियों के भरने के बाद पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है, लेकिन 4 दिन से कॉलोनी के बी-टाइप और बी-1 ब्लॉक में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। चोरों ने बिछाई गई पाइपलाइन के बीच से पाइप काटकर ले गए हैं। किसी तरह कर्मचारी परिवार पानी की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं, लेकिन इन्हें जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। एसईसीएल गेवरा एरिया के एचएमएस नेता व वेलफेयर कमेटी के सदस्य मदन सिंह ने बताया कि पीने के पानी सप्लाई पाइप को भी चोर गिरोह के सदस्य अपना निशाना बना रहे हैं। इसके पहले भी पाइप की चोरी की गई थी। चोरों के पकड़ में नहीं आने से हौसले बुलंद हो गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन की ओर से जल्द सुधार कार्य पूरा कराकर पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है।

Spread the word