November 22, 2024

दीपका खदान में 48 घंटे बाद भी मलगांव के भू-विस्थापितों का आंदोलन जारी

कोरबा। दीपका खदान में मलगांव के भू-विस्थापितों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। मुआवजा भुगतान में देरी व अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन 48 घंटे बाद भी समाप्त नहीं हुआ। खदान में उत्पादन व डिस्पैच से जुड़े कार्य प्रभावित रहे। शुक्रवार सुबह 8 से लेकर अब तक एसईसीएल प्रबंधन भू-विस्थापितों की मांगों को पूरा करने या उनको समझाइश दे पाने में नाकाम रहा है।
शुक्रवार को विधायक पुरुषोत्तम कंवर की उपस्थिति में प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी शिव बैनर्जी व एसईसीएल के अधिकारियों ने भू-विस्थापितों के मान-मनौव्वल की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बार प्रबंधन के बहकावे में नहीं आएंगे। वे पूर्ण भुगतान होने तक खदान बंदी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दीपका खदान विस्तार का कार्य मलगांव ग्राम के एकदम समीप आ गया है। कोयला व ओबी खनन, हैवी ब्लास्टिंग, भारी वाहन आवागमन से ग्रामीणों को यहां रहने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसईसीएल को चाहिए था कि मुआवजा भुगतान, बसाहट व नौकरी के पुराने प्रकरणों का निपटान करने के उपरांत खदान विस्तार का कार्य किया जाए, परंतु बीते कई वर्ष से एसईसीएल प्रबंधन का रवैया बेहद सुस्त व निराशाजनक रहा है। इसी कारण इस बार ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से खदान में कार्य करने वाले सभी ठेका कंपनियों के काम बंद हैं। उनके साथ ही साथ दीपका का साइलो, रोड सेल रेक लोडिंग जैसे सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं। भू-विस्थापितों के आंदोलन को अब तक कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह जायज है। उनकी मांगों को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। ग्रामीणों के अधिकारों को दरकिनार कर खदान का विस्तार किसी कीमत पर नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने कहा कि वर्तमान आंदोलन के लिए एसईसीएल प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार है। सालों से आवेदन निवेदन के उपरांत भी अब तक भू-विस्थापितों के मुआवजा, बसाहट, नौकरी आदि की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया है जो प्रबंधन के सुस्त रवैए को दर्शाता है।

Spread the word