November 22, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में 6 प्रस्ताव पारित

0 प्रांतीय कार्यकारिणी का किया गया पुनर्गठन, बीएस राजपूत अध्यक्ष व नवरतन बरेठ महामंत्री निर्वाचित
कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन बिलासपुर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मंत्री तथा विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल रहे। मुख्य वक्ता महामंत्री अखिल भारतीय विद्युत किशोरीलाल रायकवार थे। विशिष्ट अतिथि भामसं प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलपी कटकवार तथा अरुण देवांगन थे।
प्रांतीय महामंत्री हरीश चौहान ने बीते 2 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा अधिवेशन के समक्ष रखा। द्वितीय सत्र में बिजली कर्मचारियों के हित में 6 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें पुरानी पेंशन लागू की जाए। समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। समस्त तकनीकी कर्मचारियों को 3 फीसदी तकनीकी भत्ता दिया जाए। आईटीआई एवं डिप्लोमाधारकों को टीए/टीडी एवं कनिष्ठ अभियंता बनाया जाए। ठेका श्रमिकों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया जाए एवं वेतन पुनरीक्षण की विसंगतियां दूर की जाए। इन प्रस्तावों को सदन ने पूर्ण बहुमत से पारित किया।
वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी अरुण देवांगन ने संगठनात्मक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को स्वस्फूर्त जिम्मेदारी उठानी होगी तब संगठन सफल होगा। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दुर्ग से बीएस राजपूत, महामंत्री कोरबा से नवरतन बरेठ तथा अन्य पदाधिकारी निर्वाचित किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी हित कार्य करते हुए महासंघ को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

Spread the word