रीनजल प्रमुख राजीव जैन ने सहारा सेक्टर कार्यालय में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
0 सीआरसी रिफंड पोर्टल बिंदु की सिलसिलेवार दी जानकारी
कोरबा। सहारा सेक्टर कार्यालय कोरबा में 29 जुलाई शनिवार को रीजनल प्रमुख राजीव जैन ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सिलसिलेवार सीआरसी रिफंड पोर्टल बिंदु की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित जमाकर्ताओं की तरफ से आने वाले सवालों के जवाब दिए एवं कुछ प्रश्नों के उत्तर प्रबंधन से प्राप्त होने पर दिए जाएंगे कहा।
राजीव जैन ने बताया कि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खातों में मार्च 2023 तक जिनका खाता पूर्ण हो चुका है वे च्वाइस सेंटर, साइबर कैफे में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टार मल्टीपरपज सोसायटी के निवेशक मार्च 2023 के पूर्ण हुए खातों की डिमांड रजिस्ट्रेशन कराएं। जमाकर्ता जिनका निधन हो गया है उनके नामनी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अगर पहले आवेदन कार्यालय में दिए हैं तो जिनका मुख्यालय में प्रपत्र भेजे जा चुके हैं और जो नॉमिनी दावा नहीं कर पाए हैं वे पहले क्षेत्रीय कार्यालय में प्रपत्र जमा करके मुख्यालय से वापस आने पर सीआरसी पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल में आधार कार्ड लिंक मोबाइल बैंक की भी पूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।