निगम की ई-निविदाओं में आर्थिक अनियमितता चरम पर
0 वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद ने आयुक्त से की शिकायत
कोरबा। भाजपा पार्षदों की ओर से महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से साकेत की सियासत गरमाई हुई है। दूसरी ओर पार्षद ने नगर निगम की ई-निविदाओं में आर्थिक अनियमितता की शिकायत की है।
वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद सुफल दास मानिकपुरी ने इस संबंध में निगम आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि निगम ने मई में विभिन्न कार्यों की ई-निविदा आमंत्रित की थी, जिसकी राशि लगभग 20 करोड़ रुपये है। इसमें कुल 22 निविदा, ई-निविदा के माध्यम से की गई थी, किंतु उपरोक्त ई-निविदा से शपथ पत्र, एफडीआर व निविदा शुल्क को ऑनलाइन के बादले ऑफलाइन स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कराने का नियम लगाकर कुछ निविदाकारों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। सभी निविदाओं में 10 से 12 ठेकेदारों ने भाग लिया था। बहुत से निविदाओं में ठेकेदारों का पेपर अपूर्ण करके अपात्र घोषित कर बाहर कर दिया गया। उन निविदाओं की दर 2 से 3 प्रतिशत है। जिन निविदाओं में ठेकेदार नहीं माने उनमें दर 15 से 18 प्रतिशत कम कर दी गई है, जिसकी जांच की मांग पार्षद ने की है।