November 22, 2024

ग्रामीणों ने की सामुदायिक भवन, चबूतरा व अहाता निर्माण की मांग

कोरबा। ग्राम पंचायत कनकी के कटरापारा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम देवता ठाकुदिया के चबूतरा व अहाता निर्माण की मांग की गई है। स्वीकृत दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर जन चौपाल में गुहार लगाई है।
ग्राम कटरापारा के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत कनकी के कटरापारा में सामुदायिक भवन व ग्राम देवता ठाकुदिया के चबूतरा एवं अहाता नहीं है, जिसकी अत्यंत आवश्यकता ग्राम पंचायत में है। गांव में सुख-दुख के कार्यों का निष्पादन करने के लिए सामुदायिक भवन की आवश्यकता होती है, परंतु गांव में सामुदायिक भवन नहीं होने से खुले में ही सुख-दुख कार्य का निष्पादन किया जाता है। इससे ग्रामवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना बहुत ही आवश्यक है। इसी तरह ग्राम देवता ठाकुरदिया का चबूतरा निर्मित नहीं हुआ है, जिससे देवता खुले में है। उसके लिए चबूतरा एवं उसके अहाता का निर्माण कराया जाना है।

Spread the word