अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
0 नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार रहे मुख्य अतिथि
कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड कोरबा में 24 अगस्त गुरुवार को नगर निगम कोरबा के तत्वावधान में स्वच्छता और स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजांची कुम्हार अपर आयुक्त नगर निगम कोरबा एवं अजय कुमार अग्रवाल राजस्व निरीक्षक नगर निगम कोरबा रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त ने स्वयं की स्वच्छता तन, मन, वातावरण और स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन शैली के लिए आवश्यकता अनुसार शारीरिक श्रम एवं पोषण आहार की आवश्यकता और इन सभी से बढ़कर मानसिक तंदुरुस्ती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में स्वच्छता दीदियों को दें। देश की तरक्की में उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम को और अधिक सुरुचिकर बनाने अपर आयुक्त ने विभिन्न प्रकार के तार्किक, मानसिक और शारीरिक खेलकूद भी करवाये। साथ ही साथ छात्राओं को जीवन में एकाग्रचित होकर किसी भी मुकाम पर पहुंचाने प्रेरित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य ङॉ. एम.के. झा, ङॉ. सुषमा पाण्डेय, डॉ. कहार, संतोष कुमार, प्रो. डोलमाणी साहू, डॉ. एस.के. द्विवेदी तथा समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कहार, संतोष कुमार स्वीप नोडल अधिकारी महाविद्यालय ने किया।