राखियों की दुकानें हुई गुलजार, सुबह से रात तक भीड़
0 भाइयों के लिए रेशमी धागा खरीदने पहुंच रही हैं बहनें
कोरबा। जिले में रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शहर में राखियों की खरीदी-बिक्री तेज हो गई है। शहर में राखी की दुकान लग चुकी है। उपनगरीय क्षेत्र में भी राखी की दुकानों से सज चुके हैं, जहां सुबह से शाम तक बहनें अपने भाइयों के लिए रेशमी धागों की खरीदी करने पहुंच रही हैं।
इस वर्ष नई-नई डिजाइन की राखियां बाजार में बिकने आई है। इनमें लाइट वाली राखी, डोरेमोन राखी तथा अनेक सुंदर प्रकार की राखियां शामिल है। राखियों की कीमत पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। गत वर्षों की तरह इस बार भी शहर भर में राखी दुकानें लगाई गई हैं। पर्व के करीब आते ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग राखियों की खरीदी के लिए यहां पहुंचने लगे हैं। बुधवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में रक्षाबंधन से जन्माष्टमी और फिर दीपावली आदि तक बाजार में अच्छी रौनक रहती है। जिला मुख्यालय में विशेष रूप से करोड़ों रुपये का व्यापार होता हैं। पिछले सप्ताह से लगी दुकानें रक्षाबंधन तक लगेंगी। दुकानदार गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल व लाकडाउन के बाद से व्यापार धीमा रहा है। वहीं व्यापारियों को बड़े ऑर्डर के लिए सामग्री बुक करने और बुलाने में दिक्कतें आ रही है। फिर भी इस बार व्यापारियों को बेहतर व्यापार की उम्मीदें हैं। हालांकि लगातार उत्सव का दौर शुरू होने से लोगों में उत्साह बढ़ा है। दुकानों पर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग राखियां खरीदने पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के व्यापारी बताते हैं कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर अच्छी बिक्री हुई थी। पर इस बार पिछले कई महीने से बाजार में सन्नााटा पसरा है। अब रक्षाबंधन से बाजार को खासी उम्मीदें है। पर्व पर नमकीम-मिष्ठान के साथ कपड़ा, ज्वेलर्स, किराना, जनरल स्टोर्स, गिफ्ट आर्टिकल सहित इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल बाजार में उत्साह है। व्यापारियों के अनुसार रक्षाबंधन से पर्वों की शुरुआत हो रही है।