November 22, 2024

डीएसपीएम ताप विद्युत गृह से अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह अगस्त-2023 में चन्द्रशेखर गुर्जर (अधीक्षण अभियंता) एवं नरेश चंद्र दर्शन (मानचित्रकार) कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंास हाल में किया गया। कार्यक्रम में संयंत्र के मुखिया हेमंत सचदेवा मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले एवं संजीव कंसल सहित अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचदेवा एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथियों ने सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया।
सचदेवा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे चन्द्रशेखर गुर्जर एवं नरेश चंद्र दर्शन आप दोनों ने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। उन्होंने कहा कि खेल एवं कला के क्षेत्र में आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले एवं संजीव कंसल अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों कों अपनी शुभकामनाए प्रेषित की एवं उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त दोनों कर्मियों ने अपने सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया। एस.के. डेविड ने कार्यक्रम के संचालन के साथ सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया। अभार प्रदर्शन आर.पी. टण्डन अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता गुरूपंच, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the word