November 22, 2024

बोईदा में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को श्रीफल और शाल भेंट कर दी गई विदाई

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बालक शाला, कन्या शाला में विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान पाठक मोहम्मद जाहिद खान व भृत्य मायाराम खैरवार को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत पुष्पामाला व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात मंचासीन शिक्षक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि की ओर से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक व भृत्य को पुष्पमाला से स्वागत किया। शिक्षकों व जनप्रतिनिधि की ओर से शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। इधर छात्रों ने भी उपहार भेंट किया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन गणेश मिरेन्द्र ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल, मेम सिंह जगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, सरपंच हेमलता जगत रहीं। विशिष्ट अतिथि मनोज जगत, तुंगन पटेल,डीपी कोर्राम, दुर्गेश मरावी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लंबोदर कंवर, शिक्षा विभाग प्रतिनिधि विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएन, नोडल प्राचार्य लखन लाल बंजारे, बोईदा सीएसी होरी लाल पाटले, सराईपाली सीएसी कमलेश कश्यप, सिरली सीएसी यूएस राजवाड़े सहित समस्त प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कलीराम मरावी, उषा बर्मन, गौरी गेंदले, गणेश मिरेन्द्र, ज्योतिष तिवारी, सत्यप्रकाश खाण्डेकर, गनपत लाल ध्रुव, शांति लाल पटेल, हायर सेकेंडरी शिक्षक संजय पांडे, पुरुषोत्तम देवांगन, नेटी, राजेश नायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता मरावी, सहायिका बृहस्पति मरावी, कृष्णा लाल कश्यप, सुरेश पटेल, ओमप्रकाश खाण्डे, सीताराम ओग्रे, कमलेश यादव, नोहर सिंह राज, प्रदीप कंवर, मधुर सिंह खुसरो, सुमित्रा जगत, लोचन साहू, शिशुपाल प्रभाकर, सुशीला कुंभकार, अनिल श्रीवास, हरीश चौबे, अशोक कौशिक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Spread the word