लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की गिरी गाज
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर हादसे रोकने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 90 लापरवाह वाहन चालकों से 35 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल किया है।
जिले के नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सडक़ मार्गों में लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसी के परिपालन में यातायात डीएसपी के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए यातायात थाने के एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक ब्रिजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े व स्टाफ ने मोव्ही एक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूला है। इसी प्रकार सिटी कोतवाली पुलिस ने सुनालिया चौक डीडीएम रोड में शिकंजा कसते ही गत रात्रि 3 एक्टिवा, 1 पल्सर, 1 सीडी डिलक्स, 1 बिना नंबर की बाइक छोड़कर डीडीएम रोड में उद्यान के पास से नशेड़ी भाग गये। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।