November 7, 2024

एक ओंजरा अन्न दान, जरूरतमंदों के नाम से की जाएगी जरूरतमंदों की मदद

0 सर्वमंगला ग्राम समिति की नई पहल
कोरबा।
कहते हैं एक अच्छी सोच के साथ अगर कोई काम शुरू किया जाए तो उसे पूरा करने में कई लोग आपकी मदद करते हैं। ऐसा ही एक नजारा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर में काम कर रही सर्वमंगला ग्राम समिति के साथ भी हुआ है।
दरअसल समिति ने यहां एक ओंजरा अन्न दान, जरूरतमंदों के नाम से एक नई पहल शुरू की है। इस पहल से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। उक्त पहल के बारे में बताते हुए ग्राम समिति के सदस्यों ने बताया कि एक अच्छी सोच के साथ समिति ने यह काम प्रारंभ किया है जिसमें एक ओंजरा अन्न दान, जरूरतमंदों के नाम अंतर्गत समिति ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में एक पात्र रखा है, इसमें एक मुट्ठी अन्न दान करना है जो भी हितग्राही राशन लेने दुकान आएंगे वह अपनी इच्छा अनुसार अपने हिस्से की कम से कम एक मुट्ठी अन्न उस पात्र में डालेंगे और जब वह पात्र भर जाएगा तो उस अन्न से जरूरतमंद परिवार की मदद की जाएगी। वार्ड के लोगों ने जैसे ही ग्राम समिति की इस नई पहल के बारे में जाना वे प्रशंसा कर रहे हैं और इस कार्य में आगे आ रहे हैं। कार्य की शुरुआत शुक्रवार से की गई है।
समिति ने बताया कि लोग केवल अपने हिस्से की कम से कम एक मुट्ठी अन्न दान करेंगे, लेकिन उस एक मुट्ठी अन्न से कई जरूरतमंदों मदद हो जायेगी। समिति ने कहा कि यह कोई फरमान नहीं है, हमने केवल वार्ड वासियों से निवेदन किया है। हमारी यह पहल अगर किसी को अच्छी लगती है तो जरूर वह एक मुट्ठी अन्न दान करे। और जिसे अच्छी नहीं लगेगी वह ना करें, लेकिन हमें खुशी है कि लोगों को हमारी यह सोच अच्छी लगी और लोग पर बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

Spread the word