November 23, 2024

सो रहे दंपती को हाथियों ने घेरा, वन अमला ने बचाई जान

कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। यहां के एतमानगर, जटगा व केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। झुंड में शामिल दो दंतैल हाथी बीती रात अलग हो कर जटगा रेंज के घुमानीडांड पहुंच गए और वहां घर के आंगन में सो रहे वृद्ध दंपत्ति को घेर लिया।
क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी के लिए तैनात वनकर्मियों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होनें तत्काल मौके पर पहुंचकर आग जलाकर हाथियों को न केवल खदेड़ा बल्कि वृद्ध दंपती को घेरे से बाहर निकाल कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया। भगवान सिंह गोंड़ उम्र लगभग 80 वर्ष अपनी पत्नी के साथ आंगन में सोया हुआ था। पास ही स्थित खलिहान में उसका धान भी रखा हुआ था। धान की सुगंध पाकर दंतैल हाथी वहां पहुंच गए और खलिहान में रखे धान को खाने के बाद आंगन में सो रहे वृद्ध दंपती को घेर लगभग सौ मीटर की दूरी से हमला करने की फिराक में था कि क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात वन कर्मी शारदा प्रसाद शर्मा व उसके साथियों को इसकी जानकारी लग गई। तत्काल वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पहले दंतैल को आग के साहरे खदेड़ा, तत्पश्चात् वृद्ध दंपती को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वनकर्मियों द्वारा मामले में सक्रियता दिखाए जाने से दंपती की जान बच गई। जटगा रेंज के ही पचरा बस्ती में भी एक अन्य दंतैल के रात में पहुंचने तथा एक ग्रामीण के घर में घुस जाने की सूचना भी जैसे ही इस टीम को मिली, टीम ने तत्काल वहां भी पहुंचकर दंतैल को खदेड़ा और मकान को क्षति ग्रस्त होने से बचा लिया।

Spread the word