November 23, 2024

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी का जन्मदिन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। ग्राम पंचायत भवन हरदीबाजार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के तैलीय चित्र पर पुष्प माला मनाकर, धूप अगरबत्ती जलाकर एवं श्रीफल तोड़ कर उल्लास के साथ जन्मदिवस मनाया गया।
इस दौरान जनपद सदस्य अनिल टंडन ने कहा कि अटलजी के देश पहले, भारत माता के प्रति हम सभी की सोच, विचारधारा एक हो भले ही हम में मतभेद हो, लेकिन कभी न मनभेद हो जैसे विचार, उन्नत भारत की तस्वीर जो उन्होंने देखी थी आज सच हो रहा है। जगदीश अग्रवाल ने कहा कि अटलजी ने छग राज्य की स्थापना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्य किए। उनके विचारों के विपक्षी पार्टी सहित सभी दलों के नेता कायल थे। अन्य लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को साझा किया। इस दौरान सरपंच अनुसुइया कंवर, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, पंच ईश्वर (बबलू) राठौर, सचिव बिसाहू राज, रामेश्वर यादव, छोटेलाल पटेल, राकेश राज, सत्यप्रकाश खांडे, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, समारु केंवट, कृष्णा राज, उमेश भारद्वाज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया।

Spread the word