October 4, 2024

अवैध खुदाई के मामले में कार्रवाई शुरू

कोरबा। वन विभाग की जमीन पर अवैध खुदाई के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ग्राम दनिया के पास विभाग ने एक व्यक्ति को पकड़ा है, जिसने जंगल में बड़े पैमाने पर मिट्टी खोदकर ईंट का निर्माण करा रहा था। विभाग ने ईंट को जब्त कर लिया है। अवैध खुदाई के मामले में एक आरोपी बनाया गया है। उस पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
वनमंडल में होने वाले गैर कानूनी कार्यों को लेकर विभाग सतर्क है। इसकी निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियों को कहा गया है कि वे जंगल में होने वाले अवैध खनन पर नजर रखें। मुनगाडीह वन परिक्षेत्र में ग्राम दमिया के जंगल में मिट्टी खनन की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। अवैध खनन पाए जाने पर निर्मल शिंदे के खिलाफ केस दर्ज किया।

Spread the word