November 25, 2024

हार से अपने आपको नहीं समझें कमजोर, जीत की शुरुआत होती है हार से : लखनलाल

0 बेलाकछार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
0 मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा।
बेलाकछार बालको में युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, पार्षद नरेंद्र देवांगन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, जनपद सदस्य बलराम साहू, पूर्व सरपंच बंधन सिंह कंवर, सचिव मुखी सिंह कंवर, पूर्व जनपद सदस्य कौशल पटेल, संरक्षक गिरीश शर्मा उपस्थित रहे।
युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा ने स्वागत उद्बोधन में प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मेट की व्यवस्था करने और ग्राम बेलाकछार को ग्राम दोंदरो से जोड़ने वाले नदी के बीच में पुल निर्माण के लिए मांग रखी। मुख्य अतिथि के आसंदी से कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। एक टीम की जीत और एक टीम की हार सुनिश्चित है, लेकिन हार से कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि जीत की शुरुआत हार से ही शुरू होती है। जीतने वाली टीम को भी कभी अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए। हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, क्योंकि प्रयास ही सफलता की कुंजी है। युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा की मांग पर खिलाड़ियों के लिए मेट की व्यवस्था एवं ग्राम बेलाकछार और दोंदरो के बीच पुल निर्माण के लिए आश्वस्त किया।

विशिष्ट अतिथि देवेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उनको हमेशा हार-जीत के बारे में न सोचते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है इससे जुड़े हुए खिलाड़ी हमेशा स्वस्थ रहते हैं। युवा समिति के लगातार 11वें वर्ष आयोजन के लिए युवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम को पार्षद नरेंद्र देवांगन, समिति के संरक्षक गिरीश शर्मा, जनपद सदस्य बलराम साहू, सचिव मुखी सिंह कंवर, मानव सेवा मिशन के राजेश धीवर ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से टीम शामिल हो रही है।
शुभारंभ अवसर पर निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर, अजय विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री शैलेंद्र सिंह, ग्राम सचिव मुखी सिंह, पूर्व एल्डरमैन सत्येंद्र दुबे, उप सरपंच अमित कंवर, पंच सुफल दास, पंच कन्हैया यादव, पंच छबि कंवर, युवा समाजसेवी युवराज चन्द्रा, युवा मोर्चा के दीक्षित देवांगन, अभय यादव, कवि डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, पूर्व पार्षद सुधीर शर्मा, मानव सेवा मिशन के राजेश धीवर, अशोक पटेल, योगेश पटेल, कमलेश बोहरपी, डॉ नरेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, देव लाल यादव, वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी रामाधार चन्द्रा, अशोक दुबे, बुडगा राम, घासी दास, सुखी दास महंत, ज्ञानदास एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के बाबू लाल चन्द्रा, नागेश ठाकुर, जीवन लाल वर्मा, अमर दास साहू उपस्थित रहे।
युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण, तुलेश्वर यादव, सचिव लिलेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील देवांगन, संगठन सचिव प्रेम बरेठ, सहसचिव कृष्णा पटेल, लकेश्वर दास, गोपाल दास, टीमन दास, सोशल मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्रा, प्रचार सचिव प्रफुल्ल बरेठ, वीरेंद्र यादव, रवि दास, अभिमन्यु देवांगन, प्रमोद बरेठ, रामेश्वर यादव, गोलू दास, वीरेंद्र राठौर, धन्नू देवांगन, संदीप चौहान, रिंकू दास, हेमंत साहू, सागर शर्मा, युवराज, रामबिसाल, करण, किस्मत, ओम, तरुण एवं अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।

Spread the word