भारत की तरक्की एवं मजबूती के लिये आयुष्मा रहेगा सदैव तत्पर : डॉ. आरसी पांडे
कोरबा। आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के सीएए कानून लागू करने को स्वागत योग्य एवं सराहनीय कदम बताया। इस विषय में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के संरक्षक डॉ. आरसी पांडे ने कहा कि सीएए कानून धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। इस कानून के अनुसार, हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है, जो धर्म के आधार पर सताए जाने के बाद 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आये हैं। इससे भारतीय नागरिकों के मध्य भाईचारा बढ़ेगा।
डॉ. पांडे ने पूरे आयुष्मा परिवार की ओर से केंद्र सरकार का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे आयुष्मा के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में हमारा पूरा संगठन केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत एवं समर्थन करता है। साथ ही संकल्प भी लेता है कि आयुष्मा परिवार भारत की तरक्की एवं मजबूती के लिये सदैव तत्पर रहेगा।