October 5, 2024

आचार संहिता से पहले 8 थाना और एक चौकी के बदले गए प्रभारी

कोरबा। कवर्धा से आए निरीक्षक एमबी पटेल को कोरबा वापसी के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें नगर कोतवाल बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों किए गए निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद जिले में कई थाना के प्रभारी प्रभावित हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार की रात 8 थानों एवं 1 पुलिस चौकी के प्रभारी बदलते हुए 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 7 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक एवं 1 सहायक उप निरीक्षक की नवीन पदस्थापना की है। इनमें एमबी पटेल के अलावा सुलझे हुए निरीक्षक पूर्व नगर कोतवाल और दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा को डीजल, कबाड़ एवं कोयला के अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए कुसमुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है। वे वर्तमान में दर्री थाना प्रभारी थे, जहां की जिमेदारी प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को दी गई है। दीपका में भी अवैध कारोबार पर कसावट बनी रहे इसके लिए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी को उक्त थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अन्य थाना और चौकी प्रभारी बदले गए हैं। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अविनाश कंवर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना दर्री का प्रभार दिया गया है। गत दिनों बांकीमोंगरा थाना भेजी गई निरीक्षक उषा सोंधिया को वापस पुलिस लाइन भेजा गया है। कतरला निरीक्षक प्रमोद डडसेना को उनके स्थान पर बांकीमोंगरा थाना का प्रभार दिया गया है। महिला सहायता केंद्र रामपुर प्रभारी मंजूषा पाण्डेय को करतला, निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को बांगो से उरगा और सहायक उप निरीक्षक भीमसेन यादव को थाना कटघोरा से रजगामार चौकी प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है।

Spread the word