अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कमलेश ने पद व प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां 2024 में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। प्रदेश में तीन चरण में मतदान होने हैं। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
इसी बीच कोरबा लोकसभा में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार कुर्रे ने अपने पद एवं प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो कमलेश भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। ऐसे में दल-बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं।