November 7, 2024

वाहनों से डीजल चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0 2 आरोपी हिरासत में, पूर्व में भी कर चुके हैं कई चोरी और लूट की वारदात
कोरबा।
वाहनों से डीजल चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दो आरोपी पकड़ाए हैं।
प्रार्थी धरम यादव पिता श्रीराम नारायण यादव (39) निवासी बांकीमोंगरा ने पुलिस सहायता केंद्र जटगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मई को वह अपने ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एनवी 8357 में चालक जावेद को बिजारी रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लांट म.प्र. में खाली करने भेजा था। ड्राइवर जावेद मिस्त्री ने रात्रि 2 बजे लगभग फोन करके बताया कि रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लांट जा रहा था कि ग्राम सिरकी बाम रोड में उक्त ट्रेलर को सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 3788 में सवार तीन लोग रूकवा कर ट्रेलर से नीचे उतार कर रात्रि 1.30 बजे अपने कब्जे में रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रेलर वाहन की चाबी निकाल कर ट्रेलर के डीजल टंकी से 60 लीटर वाली जरीकेन में भरकर बगल में रखे एक प्लास्टिक के ड्रम में खाली करते हुए लगभग 150 लीटर डीजल निकाल लिया है। जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते हुए उसके पेंट के पैकेट में रखे 3000 रुपये को जबरन लूट लिया है। सूचना मिलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेही इंद्रपाल साहू एवं शरद साहू को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया। जो दिनांक घटना समय को घटना स्थल जुर्म घटित करना स्वीकार किये हैं। आहत से संदेहियों की पहचान कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। मेमोरेंडम कथनानुसार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 3788 कीमत 3 लाख रुपये व प्लास्टिक की 2 जारीकेन से भरा हुआ डीजल लगभग 100 लीटर कीमती 10000 रुपये तथा नकदी रकम 2000 रुपये कब्जे से बरामद किया गया है।
प्रकरण के एक अन्य आरोपी कलसाय यादव दिनांक घटना समय से घटना घटित कर फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है। मामले में आरोपीगण इंद्रपाल साहू पिता जीवन साहू (22), शरद साहू पिता जीवन साहू (28) दोनों साकिन साहूपारा कटोरी नगोई के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इंद्रपाल साहू के खिलाफ जटगा और थाना भटगांव जिला सूरजपुर में 3 चोरी के मामले पंजीबद्ध है तथा आरोपी शरद साहू के खिलाफ पूर्व में थाना कटघोरा में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। वहीं फरार आरोपी कलसाय यादव के खिलाफ पूर्व में थाना विश्राामपुर जिला सूरजपूर आर्म्स एक्ट और नकबजनी के 2 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word