खतरे के बाद भी मकान छोड़ने को तैयार नहीं कब्जाधारी
कोरबा। सीएसईबी कॉलोनी पूर्व के एनएफ और सुपर एफ श्रेणी के मकानों की स्थिति बदहाल हो चुकी है कि अब मरम्मत के योग्य भी नहीं बचे है। लिहाजा ऐसे मकानों को अब खाली कराकर तोड़ने का निर्णय विभाग ने लिया है, जिसकी अनुमति भी मुख्यालय से मिल चुकी है।
पहले चरण में प्रबंधन द्वारा एनएफ के मकानों को तोड़ने का फैसला लिया है। मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था। 15 दिन की मोहलत दी गई थी। उसके बाद भी अब तक कब्जाधारियों ने मकान खाली नहीं किया है। अब सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। लगातार मकानों का छज्जा गिर रहा है। मकानों के पिलर इतने कमजोर हो गए हैं, कई जगह से दरारें सामने आ चुके हैं। एक ब्लॉक में 12-12 मकान है। दबाव अधिक बनने पर मकान गिर सकते हैं। खुद के कर्मियों को सीएसईबी प्रबंधन द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। 15 से 20 परिवार ऐसे थे जिनको बड़े मकान दिए गए हैं, जबकि कब्जाधारियों को उसी जगह पर छोड़ दिया गया है। कब्जाधारी मकान खाली करने को राजी नहीं हैं।