November 21, 2024

शासकीय और अशासकीय शालाओं के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए शिक्षा विभाग

कोरबा। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी निजी, शासकीय शालाओं और मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और वहां काम करने वाले स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। पुलिस वेरिफिकेशन में किसी के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज पाए जाने पर उसे स्कूल से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन छात्र-छात्राओं के हित में उठाए गए इस कदम का स्वागत करता है। शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा से मांग करते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी सभी स्कूल, कॉलेज, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत टीचिंग एवं नानटिचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें स्कूल, कॉलेज में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार और यौन अपराधों का आरोप लगा है। आपराधिक किस्म के लोगों को स्कूल-कॉलेज से दूर रखना जरूरी हो गया है। वर्तमान परिदृश्य में घट रही घटनाओं से पालकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है, जिसे दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का निर्देश स्वागत योग्य है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाना चाहिए और आपराधिक किस्म एवं नशा करने वाले कर्मचारियों को स्कूल-कॉलेज से हटाने की कार्रवाई करें।

Spread the word