December 23, 2024

जूनियर डिस्ट्रिक्ट बालक-बालिका फुटबॉल टीम का चयन 8 अगस्त को

कोरबा। जिला फुटबॉल संघ कोरबा के तत्वावधान में मंगलवार 8 अगस्त को जिले की फुटबॉल टीम जूनियर डिस्ट्रिक्ट बालक और बालिका वर्ग का ट्रायल घुड़देवा फुटबॉल मैदान में दोपहर 3 बजे किया जायेगा। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह के साथ सचिव पवन गुप्ता उपस्थित रहेंगे। संघ की बनाई गई कमेटी चयन प्रक्रिया पूर्ण करेगी।
चयन प्रक्रिया में जिस किसी खिलाड़ी की जन्मतिथि बालिका वर्ग 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2009 के बीच हो तथा बालक वर्ग 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2009 के बीच हो वे ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि ट्रायल के दौरान खिलाड़ी फुटबॉल खेलकर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। जो अच्छा खेल दिखाएगा उसका चयन किया जाएगा। जिला सचिव पवन गुप्ता ने कहा कि यहां के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ लगातार खेलों में भी सराहनीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आए नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जयेगा। उन्होंने बताया कि स्टेट जाने से पहले बच्चों का एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें अच्छे खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के बाकी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

Spread the word