November 23, 2024

नगर निगम कोरबा की सामान्य सभा में प्रवेश से नेता प्रतिपक्ष सहित तीन पार्षद रोके गए

कोरबा 12 अक्टूबर। कांग्रेस में अंदरूनी विरोध और माकपा पार्षदों के कड़े तेवर से घबराई कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा में शामिल होने से रोक दिया है। इसे लेकर सामान्य सभा से पहले बवाल मच गया। आइसोलेशन का हवाला देकर नेता प्रतिपक्ष के सामान्य सभा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित भाजपा के 3 पार्षदों को सामान्य सभा मे शामिल नही होने दिया जा रहा है। भाजपा ने विधानसभा की तर्ज पर रेपिड टेस्ट के आधार पर प्रवेश निर्णय करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। भाजपा का आरोप है कि सामान्य सभा में किसी भी प्रस्ताव का विरोध न हो इसलिए कोरोना प्रोटोकाल को हथियार बनाया जा रहा। कई कांग्रेस के पार्षद भी भाजपा के पक्ष में है, इसलिए सत्ता पक्ष डरी हुई है। भाजपा का कहना है कि रोके गए तीनों पार्षदों के पास रैपिड टेस्ट रिपोर्ट है। उसके बावजूद सदन में प्रवेश की अनुमति नही दी जा रही है।

Spread the word