December 24, 2024

NEET Resutl 2020, अभी और करना होगा इंतजार

नईदिल्ली 12 अक्टूबर। रिजल्ट के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। NEET का रिजल्ट आज नहीं आएगा। एनटीए ने कहा है कि नीट का रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा। नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने कहा है कि ये र‍िजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।बता दें कि परिणाम घोषित होने से पहले NEET की ओर से 26 सितंबर को आंसर-की जारी की जा चुकी है।

स्टुडेंट्स इस आंसर-की के आधार पर चैलेंज देते हैं. NTA इन मान्य चुनौतियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर तैयार करता है। जिसके आधार पर कुछ बदलाव कर NEET का रिजल्ट तैयार किया जाता है. परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन कोरोना काल के बीच किया गया था. ऐसे में इस साल कई राज्य सरकारों ने मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की थी।

Spread the word