November 22, 2024

मरवाही में होगी कांग्रेस की शर्मनाक पराजय : अमित जोगी

गौरेला 3 नवम्बर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव समाप्त होने के पश्चात दावा किया है कि मरवाही में कांग्रेस की जमानत जप्त होगी । मरवाही उपचुनाव के परिणाम के बाद भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।

अमित जोगी ने कहा मारवाही चुनाव को जीतने के लिए 10 मंत्री, 60 विधायकों के साथ सरकार मरवाही में तंबू गाड़ कर बैठ गई थी। साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाई दारू ,बकरा, साड़ी, सोने की बिछिया बाँटे और 15000 रुपया प्रति वोट देने बाद भी कांग्रेस कि मरवाही में शर्मनाक हार होगी।

अमित जोगी ने कहा तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेसी इन 19 मतदातान केंद्रों में ही लीड कर सकती है क्योंकि उन्होंने BJP के लोगों को ख़रीद लिया . पंड्री,चंगेरीबरौर,सेमरदर्री,धरहर,लाटा,बस्ती,आमगाओं,नीमधा,सेमरा,गोरखपुर,कोडवाही,महोरा,बगड़ी,धोबहर- गुप्ता मोहल्ला,पथर्रा,पीपरदोल,गुल्लिदाँड,नाका।

3 बूथों पर GGP लीड कर सकती है: डरमोहली ,बंधौरी- ,नरौर- ।शेष सभी 271 मतदान केंद्रों में JCCJ- BJP लीड कर रही है। कांग्रेसी अपनी ज़मानत बचा ले तो बहुत बड़ी बात होगी! अगर ऐसे परिणाम आते हैं तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए!

Spread the word