September 21, 2024

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा का गवर्निंग काउंसिल मेम्बर बनना सुनिश्चित

रायपुर 20 नवम्बर। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के चल रहे निर्वाचन में वरिष्ठ सहकारी नेता सत्यनारायण शर्मा का पुनः गवर्निंग काउंसिल मेंबर बनना सुनिश्चित हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के गवर्निंग काउंसिल मेंबर व पदाधिकारियों के निर्वाचन 17 से 23 नवंबर तक जारी है। निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर प्रातः 10 बजे से 19 नवंबर संध्या 5 तक गवर्निंग काउंसिल मेंबर के लिए नामांकन भरा जाना था। 20 नवंबर 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण शर्मा जी का गवर्निंग काउंसिल मेंबर बनना सुनिश्चित हो गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूची में राज्य सहकारी संघ के ग्रुप क्रमांक 6 में सत्यनारायण शर्मा का इकलौता पात्र नामांकन होने के पश्चात उनका गवर्निंग काउंसिल मेंबर निर्वाचित होना सुनिश्चित हुआ है। 21 नवंबर को नाम वापसी पश्चात संध्या 6 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार मतदान 23 नवंबर दोपहर 1:30 बजे तक तथा उसके पश्चात 23 नवंबर को ही पदाधिकारियों का निर्वाचन भी संपन्न होगा। श्री शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के निवृतमान गर्वनिंग काउंसिल मेम्बर भी हैं। वर्ष 1996, 1999 के पश्चात 2010 और 2015 में भारतीय राष्ट्रीय आवास महासंघ नई दिल्ली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर वर्तमान तक छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे हैं। वर्ष 1985 में विधानसभा में पहली बार कदम रखते हुए अब तक सात बार विधायक निर्वाचित होने का गौरव हासिल है।

अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, किसान कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, छग राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया सहित राष्ट्रीय व छत्तीसगढ़ की सहकारिता से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दिया है।

Spread the word