November 22, 2024

टीआरपी घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने कथित फर्जी टीआरपी केस में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुंबई पुलिस ने हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर की शिकायत के बाद इस फर्जी टीआरपी रैकेट को लेकर 6 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की थी। मुंबई पुलिस ने इस कथित टीआरपी घोटाले में नवबंर में यहां की एक अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल किया था।

बता दें कि पुलिस की अपराध आसूचना इकाई (सीआईयू) कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) घोटाले की जांच कर रही है। इस केस में विकास खानचंदानी पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। विकास खानचंदानी से पहले वरिष्ठ पत्रकार और चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को भी मुंबई पुलिस ने एक पुराने केस में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

बता दें फर्जी टीआरपी घोटाला उस वक्त सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिलश् (बार्क) ने इस बात की शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं।

Spread the word